गोलपुर माइनिंग व क्रेशर प्लांट परिसर में 500 पौधों का वृक्षारोपण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़िया

पाकुड़िया प्रखंड के गोलपुर स्थित ग्रैंडस माइनिंग व जेबीआर शिवा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की ओर से गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। माइनिंग व क्रेशर प्लांट परिसर में हरियाली बनाए रखने एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण की दिशा में कुल 500 पौधों का रोपण किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्लांट के जीएम नवीन झा, बैद्यनाथ डे, लीलाधर शर्मा, रविंद्र सिंह, सोनू पांडे, ज्ञानेंद्र सिंह, अमरेंद्र पांडे, श्याम मंडल, प्रवीण पांडे सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने शगुन, गुलमोहर, अर्जुन, कदम, अशोक, आम और आंवला सहित कई प्रजातियों के पौधे लगाए।

जीएम नवीन झा ने कहा कि वृक्षारोपण न सिर्फ पर्यावरण को संतुलित करता है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में अहम कदम है। पेड़-पौधों से न केवल ऑक्सीजन की पूर्ति होती है, बल्कि यह रोगों से लड़ने में भी सहायक होते हैं।

मौके पर प्लांट के कई अन्य पदाधिकारी, दर्जनों मजदूर व कर्मचारी उपस्थित थे। वृक्षारोपण अभियान को सभी ने सराहनीय पहल बताया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment