संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:एचईसी के एफएफपी शेड के समक्ष आज एचईसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में ठेका और सप्लाई मजदूरों ने बैठक व सभा की। अध्यक्षता विजय साहू ने की। कर्मचारियों ने एक स्वर में बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रवेश का विरोध किया और कहा कि वे एजेंसी का फॉर्म नहीं भरेंगे।
मजदूरों ने कहा कि वे कई वर्षों से एचईसी में कार्यरत हैं, जिनमें कई विस्थापित और पूर्व कर्मचारियों के आश्रित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन उन्हें हटाकर एजेंसी के माध्यम से लोगों को लाना चाहता है, जो न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि कंपनी की हालत को और खराब करेगा।
सभा में यह भी माँग की गई कि सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक का वेतन भुगतान किया जाए और 18 एल व 7 सीएल छुट्टियाँ बरकरार रखी जाएँ।
आंदोलन की अगली रणनीति तय करने के लिए 29 जून को HEC गोलचक्कर मैदान में बैठक बुलाई गई है।
सभा में रनथू लोहार, मनोज पाठक, रोहित पांडे,शारदा देवी, प्रमोद कुमार सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे।