संगठन को नये तेवर और कलेवर में ढालने पर जोर
दिल्ली : झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने दिल्ली प्रवास के तीसरे दिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की . बंधु तिर्की ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा , कांग्रेस अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से मुलाकात की . झारखंड में संगठन के काज _ काज और विस्तार के लिहाज से ये मुलाकात खास रही . इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने राज्य में कांग्रेस के सांगठनिक कार्यकमों की विस्तार से जानकारी दी . इसके साथ ही संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत चल रहे अभियान से भी अवगत कराया . कांग्रेस झारखंड में संगठन को नये तेवर और कलेवर में ढालने में जुटी हुई है . संगठन के अंदर जातीय और सामाजिक संतुलन पर विशेष जोर दिया जा रहा है . खासकर ST/ SC/ OBC के बीच से नेतृत्वकारी चेहरा को राजनीति के मैदान में मौका देने पर संगठन काम कर रही है .