छात्र संगठनों का आरोप डीएसपीएमयू के भवन का अवैध कब्जा किया गया है: विरोध में ने मुख्यालय में तालाबंदी कर कुलसचिव का किया गया

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:छात्र संघ कार्यालय को खाली करने एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में छात्र संघ कार्यालय के किराये के भुगतान के संबंध में आदिवासी छात्र संघ, झारखंड छात्र मोर्चा ने मिलकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की साथही छात्र संघ का कहना है कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय को आरएसएस सर्विसेज ने विश्वविद्यालय प्राधिकरण की पूर्व अनुमति के बिना, 01.02.2025 से 25.06.2025 तक सुरक्षा गार्डों के आवास हेतु छात्र संघ कार्यालय पर कब्जा कर लिया है, इस विषय का विरोध प्रदर्शन आदिवासी छात्र संघ और झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोरों शोर से किया और विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जिसके फल स्वरुप विश्वविद्यालय प्रशासन में दोनों छात्र संघ की बात को सुनी और त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्णय लिया किआपके संस्थान को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल छात्र संघ कार्यालय को खाली करे एवं प्रति माह ₹1,25,000/- के हिसाब से किराया जमा करे। आपके संस्थान ने 05 माह तक छात्र संघ कार्यालय का उपयोग किया है, अतः कुल देय किराया ₹1,25,000 × 5 = ₹6,25,000/- (रुपये छह लाख पच्चीस हजार मात्र) है।

उपरोक्त किराया जमा न किए जाने तक आपकी मासिक भुगतान रोकी जाएगी। साथ ही, आपके संस्थान को यह भी निर्देशित किया जाता है कि डीएसपीएमयू रांची में प्रदान की गई मैनपावर की मासिक वेतन भुगतान को न रोका जाए।
अतः, आपके संस्थान को निर्देशित किया जाता है कि छात्र संघ कार्यालय का किराया शीघ्र जमा करें एवं तत्काल प्रभाव से उसे खाली करें। मौके पर झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से नि. अध्यक्ष रांची यूनिवर्सिटी के अमन तिवारी, सचिव असद फेराज़, सचित रंजन, डीएसपीएमयू अध्यक्ष मनीष राणा, आनन्द यादव, अल्ताफ राजा, शामी अहमद साहिल खान और आदिवासी छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दया राम, बादल भोक्ता वसीम अंसारी, सुनील सोरेन , अमृत मुंडा, बजरंग और भी कार्यकर्ता मौजूद थे।।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment