तीनपहाड़ । राजमहल प्रखंड अंतर्गत तीनपहाड़ पंचायत के लालबन गांव स्थित श्रीराम-लक्ष्मण-जानकी ठाकुरबाड़ी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन आज से 30 जून तक चलेगा, जिसमें रामकथा अयोध्या धाम से पधारे संत धनंजयाचार्य वैष्णव के श्रीमुख से प्रवाहित होगी। ठाकुरबाड़ी परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा में 501 कन्याओं और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान और मंगल गीतों के साथ भाग लिया। यात्रा पड़रिया बगान, कुर्मी टोला, लोहगाई गांव होते हुए कथा स्थल तक पहुंची, जहाँ वैदिक मंत्रों और ध्वनि के बीच इसका समापन हुआ। महोत्सव के आयोजन में प्रकाश प्रजापति बाबा, संतोष कुशवाहा, उत्तम राम, अवधेश प्रसाद राम, अरविंद राम समेत आयोजन समिति के कई सदस्य निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां श्रद्धालुओं के लिए बैठने और प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है।