संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : जिले के उप विकास आयुक्त के रूप में अनिकेत सचान ने पदभार ग्रहण किया।समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उप विकास आयुक्त रवि जैन से नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने पदभार ग्रहण किया। जिले के बहुमुखी विकास में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी, ताकि लोगों तक सुगमतापूर्वक सुविधाएं पहुंच सके।पदभार ग्रहण करने के पश्चात उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कहा कि वे जिले का बहुमुखी विकास करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। जिले में विकास की सभी योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। इस दौरान जिला ग्रामीण विकास शाखा के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया।