विभावि में स्नातक मे नामांकन हेतु 30000 आवेदन समर्पित

आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 28 जून 2025

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक समसत्र प्रथम, सत्र 2025-29 मे नामांकन के लिए लगभग 30000 विद्यार्थियों ने 21 जून 2025 तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन समर्पित किया है। यह जानकारी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के चांसलर पोर्टल तथा नामांकन के नोडल ऑफिसर डॉ इंद्रजीत कुमार ने दी। डॉ इंद्रजीत कुमार ने आगे बताया कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की मांग पर विचार करते हुए नामांकन हेतु चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की तिथि को 7 दिन और बढ़ा दिया गया है। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। अर्थात किसी कारणवश जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह अगले सात दिनों के भीतर अवश्य आवेदन समर्पित कर सकते हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment