अदाणी फॉउंडेशन ने मनाया योग दिवस

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने शनिवार की सुबह बड़कागांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में पूरे उत्साह के साथ योग दिवस मनाया। इस अवसर पर परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी सामूहिक योगाभ्यास किया। इस मौके पर आम लोगों को योगा करने की अपील की गई, साथ ही योग का महत्त्व भी बताया गया। मौके पर सीएसआर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योग तनाव से मुक्ति दिलाने का एक सार्थक जरिया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment