पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने योग दिवस के अवसर पर स्वस्थ जीवन एवं श्रेष्ठ जीवन दिया संदेश

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर समस्त देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने स्वस्थ जीवन, श्रेष्ठ जीवन का संदेश दिया।

पूर्व र्विधायक अंबा प्रसाद ने योग दिवस के अवसर पर अपने साथी रेणुका सिंह के साथ नियमित योग अभ्यास के तस्वीर साझा करते हुए सभी लोगों को अपने दिन की शुरुआत योग से करने के लिए प्रेरित की है‌।

अंबा प्रसाद ने कहा कि योग हमें अनुशासन, संतुलन और एकाग्रता से खाता है जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। योग हमें न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है बल्कि मानसिक शांति और असीम सकारात्मक ऊर्जा में प्रदान करता है। उन्होंने प्रतिदिन योग से दिन का आरंभ करने और स्वस्थ शरीर के साथ एक दृढ़ इच्छा शक्ति वाला सुंदर मन विकसित करने की बात कहते हुए योग करने का आह्वान किया है ताकि हमारा समाज और राष्ट्र सशक्त व समृद्ध बन सके।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment