पाकुड़िया में लिटिल चैम्प व सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

संवाददाता, पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस)

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय लिटिल चैम्प एवं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का समापन शुक्रवार को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया के फुटबॉल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमिता मरांडी एवं बीपीओ उज्ज्वल अल्फ्रेड मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-17 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया विजेता बना। वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखीपोखर ने जीत दर्ज की। अंडर-12 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय गनपुरा विजेता घोषित हुआ।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक रवींद्र मरांडी, सागनेन टुडू, अरुण मरांडी, तारा शंकर दास, सत्यवती हेंब्रम सहित कई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन से छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment