कोयल नदी में बढ़ते जल स्तर को ले नदी तट से दूर रहने को उंटारी रोड पुलिस ने आम लोगों से किया अपील

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता मोहम्मद शमीम उंटारी रोड

उंटारी रोड, पलामू : पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से कोयल नदी उफान पर है। जिसके कारण नदी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इधर कोयल नदी में जल स्तर बढ़ने से उंटारी रोड थाना क्षेत्र के कोयल नदी किनारे बसे गांव लहर बंजारी, सिड़हा, नावाडीह, भदूमा आदि आसपास के लोगों को सतर्कता पूर्वक आवागमन करने व नदी किनारे ना जाने की अपील पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने कहा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नदी के निकट जाना खतरों से भरा पड़ा है। ऐसे में लोगों को स्वयं सतर्कता बरतते हुए औरों को भी सतर्क रहने को लेकर प्रेरित करना होगा। साथी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की जानकारी थाना को साझा करें। साथ हीं अफवाहों पर भी ध्यान ना दें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment