आंतरिक कलह से तंग आकर किया आत्महत्या ,जांच मे जुटी पुलिस

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता लिट्टीपाड़ा!

थाना क्षेत्र के तेसोकुण्डी गांव की एक 50वर्षीय महिला ने बुधवार शाम पारिवारिक कलह से उबकर घर के अंदर गमछा के फंदे से झूलकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली।मिली जानकारी के अनुसार करमाटांड़ पंचायत क्षेत्र के तेसोकुण्डी गांव के जोगिया पहाड़िया की पत्नी सुरजी पहाडिन (50वर्ष) बुधवार को अपने सौतेला पुत्र रावते पहाड़िया से झगड़ा कर दिनभर शराब पीकर शाम के वक़्त घर के अंदर बांस में गमछा का फंदा लगाकर झूल गयी और मौत को गले लगा ली।पति जोगिया शाम को घर वापस लोटा तो देखा पत्नी गमछा के फंदे मे झूल रही है।इसकी सुचना उन्होंने ग्रामीणों व पुलिस को दिया‌।पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया‌।वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की घरेलु विवाद के कारण घटना घटी है,यूडी केस दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment