कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता राहुल गांधी का मनाया 55वां जन्मदिन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

साहिबगंज: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने गुरुवार को जिला कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और वर्गो का सम्मान करते हुए देश को तरक्की की राह पर ले जाने का काम करती आ रही है। सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ राहुल गाँधी देश के कोने कोने में मुहब्बत का पैगाम फैलाकर सांप्रदायिक ताकतों नाकाम कर दिया। इस अँधेरे काल में राहुल गाँधी एक मशाल की तरह लोगों की जिंदगी में राशनी भरने का काम कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के मुद्दे पर जनता के बीच रहकर राहुल गाँधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जातिगत जनगणना पर उनके प्रयासों को जिला अध्यक्ष ने ऐतिहासिक बताया। जन जन के नेता राहुल गाँधी को कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी ने उनका साहस ऐसे ही देशवासियों को ऊर्जा देता रहे, ऐसी ईश्वर से कामना की। मौके पर कार्यक्रम में अनुकूल चंद्र मिश्रा, मुर्शाद अली, मोहम्मद कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, नित्यानंद गुप्ता, सुनील पासवान, यमुना दास, अली कुरैशी, सतीश पासवान, सबदुल, रियाज, सादिक, सुरज पासवान, शिव चरण प्रसाद सिंहा, कमाल अहमद, जाहिद खान, दिनेश सिंह, सुल्तान अहमद, प्रकाश टोप्पो, मो सबदुल, लोकनाथ घोष सहित अन्य मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment