लगातार बारिश से उफान पर कोयल नदी, नगर भवन के पास उमड़ी भीड़

आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण मेदिनीनगर की जीवनरेखा कही जाने वाली कोयल नदी उफान पर है। बीती रात से लेकर आज सुबह तक हुई वर्षा के बाद नदी का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया है। कोयल नदी में इस अप्रत्याशित जलवृद्धि को देखने के लिए नगर भवन के किनारे बड़ी संख्या में लोग जुट गए। कुछ लोग बारिश थमने के बाद भीगते हुए नदी का नज़ारा देखने पहुंचे, तो कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो और तस्वीरें भी लीं।

स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे सतर्कता बरतने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो जलस्तर और बढ़ सकता है। फिलहाल निचले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

कोयल नदी में इस तरह का उफान मानसून की शुरुआत में ही दिखना चिंता का विषय बन रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment