संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।झारखंड वुशू एसोसिएशन के तत्वाधान में 14 और 15 मई को सिल्ली के दा विलेज रिसोर्ट मैं 21वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रामगढ़ जिला वुशू टीम के कुल 11वुशू खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिए।जिसमें रजरप्पा वुशू एकेडमी के खिलाड़ी तीन गोल्ड मेडल मे अमन कुमार, ज्ञान गौरव और खुशी कुमारी तीन सिल्वर मेडल मे रानी कुमारी ,सौरव कुमार ,हर्ष सिंह तथा दो ब्रांच मेडल मे कृष सिंन्हा और प्रीति कुमारी ये सभी लोग विभिन्न किलोग्राम भार में मेडल जीत कर रामगढ़ जिला को ओवरऑल तीसरा स्थान का खिताब दिलाने में कामयाब रहे।इस जीत की खुशी पर पूरे रामगढ़ जिला,रजरप्पा क्षेत्र के खेल प्रेमियों में भी खुशी का लहर है।इस जीत के मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी,सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद ,सी एस आर नोडल पदाधिकारी आशीष झा,समाजसेवी पीयूष चौधरी, समाजसेवी साहिल अनवर, रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव सह कोच एवं राष्ट्रीय जज गौरी शंकर महतो,चितरपुर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर संज्ञा मैडम,सुधीर सोनी,गौतम सिंह बम सहित कइयों ने जीत की बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है तथा खिलाड़ियों को हमेशा हर संभव सहयोग करने की बात कही।इसके अलावे वुशू खिलाड़ी एवं पदाधिकारी में प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार बसंत कुमार उदय कुमार ,तपेश्वर महली,चंद्रशेखर राम करमाली, समीर भुइंया, सागर भुइंया,शैलेंद्र करमाली, सुमित कुमार राजकुमार,जयदीप कुमार,विपुल कुमार,आदर्श तिवारी,परि सिंह,राधिका कुमारी,कृष्ण कुमार इत्यादि ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दी है।









