रांची रथयात्रा में विहिप-बजरंग दल के पांच सौ कार्यकर्ता विधि व्यवस्था में करेंगे सहयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेवा, सुरक्षा और संस्कार के भाव से तैनात रहेंगे कार्यकर्ता

रांची विशेष संवाददाता

राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में आगामी 27 जून से शुरू हो रही भव्य श्री जगन्नाथ रथयात्रा मेला को लेकर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की संयुक्त बैठक शनिवार को जगन्नाथपुर स्थित नीलाद्री भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी ने की, जबकि विशेष उपस्थिति बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो की रही।

बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष रथयात्रा के सफल आयोजन के लिए बजरंग दल के लगभग 500 कार्यकर्ता सुबह 5 बजे से सेवा कार्य में जुट जाएंगे। कार्यकर्ता मुख्य मंदिर से लेकर मौसीबाड़ी तक विधि व्यवस्था और भक्तों की सेवा में तैनात रहेंगे।

*सेवा शिविर 26 जून को होगा उद्घाटन——*

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन 26 जून को संध्या 4 बजे किया जाएगा। कैलाश केसरी ने बताया कि विहिप द्वारा यह परंपरा 1977 से लगातार निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों की भी विशेष भूमिका रथयात्रा में होती है और वे सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

ड्रेस कोड के साथ कार्यकर्ता रहेंगे तैनात—-

प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने बताया कि इस बार कार्यकर्ताओं के लिए विशेष ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। “सेवा, सुरक्षा और संस्कार” के ध्येय वाक्य के साथ कार्यकर्ता न केवल सेवा देंगे, बल्कि सुरक्षा और धार्मिक संस्कारों को भी बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी।

प्रसाद वितरण की भी होगी व्यवस्था—-

सेवा शिविर के समीप प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भोग (प्रसाद) का वितरण किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के रथयात्रा का आनंद ले सकें।

बैठक में ये रहे उपस्थित—-

बैठक में प्रांत धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख युगल किशोर प्रसाद, विभाग मंत्री रविशंकर राय, विभाग प्रचार प्रमुख अमर प्रसाद, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख सुरेंद्र तिवारी, रांची विभाग संयोजक अंकित सिंह, सेवा प्रमुख पारसनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष चंद्रदीप दुबे, मुकेश गिरी, राजेश अग्रवाल, सुमन जी, अजय बैठा, अनिल तिवारी, योगेश खेडवाल, श्रवण जी, आशुतोष मिश्रा, मंजू सिंह, सुलेखा देवी, पार्वती देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें