संथाल हुल एक्सप्रेस,संवाददाता
रामगढ़।आजसू के पूर्व युवा मोर्चा जिला सह प्रभारी सुबीन तिवारी आगामी 19 को अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ भाजपा का दामन थामेंगे,इससे पूर्व इन्होंने रामगढ़ के सर्किट हाउस में एक आवश्यक बैठक रखी। बैठक के दौरान पार्टी की मजबूती के विषय में एवं पार्टी में शामिल होने के संबंध में कई निर्णय लिए गए । इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 19 को रामगढ़ के ब्लॉक चौक के समीप ला मैरिटल हॉल में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।वही उन्होंने बताया की हिंदूवादी नेता जो लगातार चितरपुर प्रखंड सहित जिला अंतर्गत सनातन कार्यों में हमेशा लीन रहने वाले विष्णु सोनी सहित क्षेत्र के विभिन्न दलों व समाजसेवी भी पार्टी की सदस्यता लेंगे।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सांसद मनीष जयसवाल जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता सांसद प्रतिनिधि राजीव जयवाल सहित पार्टी के अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से विष्णु सोनी,मंतोष पांडेय,सोनू रविदास,प्रियांशु वर्मा,कृष्णा महतो,युवराज तिवारी,धीरज कुमार,राजा सोनी मौजूद थे।









