बिजली के मामले में क्षेत्र को आत्मनिर्भर कराने की जरूरत : संजीत
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह: जमुआ प्रखंड के पेट हंडी गांव में एक सौ के बी के ट्रांसफार्मर का उदघाटन रविवार की शाम समारोहपूर्वक किया गया। उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने की। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मियों को इसके निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि जिस तरह आज के दिन बिजली विभाग के कर्मियों ने सक्रियता दिखलाई उसी तरह रोज दिखलाते तो सूरत कुछ और होती। कार्यक्रम में ललन यादव, बिरेंद्र यादव, रमेश बजाज राजू यादव, लखन यादव, सुजीत सिंह, सरफराज, पूरण यादव, सोना यादव, रवि रजक, सुभाष यादव सहित कई लोग थे। उद्घाटन के बाद मिठाई का वितरण किया गया। उद्घाटन के पूर्व तार के मार्ग में तार से सम्पर्कित सभी पेड़ों की डाल को विभाग ने कटवा दिए।









