उपायुक्त ने बरही प्रखंड का किया दौरा

प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज बरही प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान बरही प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद मौजूद रहे। उपायुक्त ने सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय भवन का अवलोकन कर सभी व्यवस्थाओं को जाना तथा भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी ली। उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों तथा कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की। उपायुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से निष्पादित करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रखंडवासी अपनी समस्याओं और योजनाओं के लाभ लेने को लेकर आते है, इस बाबत उनके साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाए और प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं को सुनें। उपायुक्त ने विभागवार योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पशुपालकों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने तथा कृषि विभाग की नियमित समीक्षा बैठक करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। साथ ही सभी विभागों के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक करने का निर्देश दिया। बरही प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याण आवासीय विद्यालय का मासिक भ्रमण कर विद्यालय की आवश्यकताओं को जानने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सरकार की योजनाओं में गति लाने को लेकर जनसेवकों एवं पंचायत सेवकों के साथ नियमित समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया। मनरेगा की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा में अधिक गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने की दिशा में कार्य करें। बरही में 37 प्रतिशत वन क्षेत्र है, इन क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्यों हेतु मनरेगा की योजना लें। पोटो हो खेल योजना अंतर्गत खेल मैदान निमार्ण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। आगे उन्होंने अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, सावित्री बाई फुले आदि की भी समीक्षा की एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी के महिला प्रवेक्षिकाओ के साथ बैठक कर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया एवं पोषण ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से बच्चों के शारीरिक विकास की रिपोर्ट के विभिन्न अवयवों से अवगत हुए। बच्चों के विकास हेतु माताओं के खातों में हस्तांतरित होने वाली राशि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों की स्थिति, बिजली व शौचालय की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बरही प्रखंड में 16 आंगनवाड़ी केंद्र किराए के मकान में संचालित हो रहे है, इसपर उपायुक्त ने इन केंद्रों के लिए सरकारी जमीन (पोषण क्षेत्र के अंदर) चिन्हित करने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया। नए भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत तत्काल प्रभाव से आंगनवाड़ी केंद्र को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ से आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए सेविका सहायिका के चयन प्रक्रिया में अत्यंत सावधानी बरतने का निर्देश दिया और कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला प्रवेक्षिकाओं से बच्चों के पोषण ट्रैकिंग ऐप की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बरही प्रखंड के शहरी क्षेत्र में गंदगी जमा होने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि स्थानीय स्तर पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर इस ओर कार्य करें। साथ ही जीटी रोड के किनारे जमा हो रहे कचरा के प्रबंधन को लेकर डिस्पोजल प्लानिंग करने की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी बरही को दिया एवं वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आवश्यक जरूरतों का आकलन कर एक सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बरही प्रखंड के भ्रमण के दौरान अनुमंडल अस्पताल, बरही का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड मशीन की क्रियाशीलता, कुपोषण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बरही क्षेत्र की जनसंख्या को देखते हुए किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा बहाल करने हेतु मशीन के अधिष्ठापन को लेकर आवश्यक औपचारिकताओं की रिपोर्ट उपलब्ध करने को कहा, उन्होंने डीएस को अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं में और गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में अतिरिक्त सुविधाओं को बहाल करने के लिए अन्य जरूरी उपकरणों के अधिष्ठापन हेतु सूची उपलब्ध कराने को कहा। बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत संचालित आम बागवानी योजना का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्रम में किसानों से भी वार्ता की एवं उनकी समस्याओं को जाना।

Leave a Comment