मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर रांची में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:राजधानी रांची के मुख्य मार्ग चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति पूजा स्थल पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल सांस्कृतिक धरोहर को मंच प्रदान किया, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी उजागर किया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत झारखंड की एक उभरती कलाकार द्वारा देशभक्ति धुन पर बांसुरी वादन से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। इसके पश्चात झारखंड की प्रसिद्ध सांस्कृतिक गायिका मालिनी अखोरी ने हनुमान वंदना समेत कई भजनों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अयोध्या के सुप्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक पाठक रहे, जिन्होंने अपनी सुमधुर आवाज़ में भजनों की अविरल गंगा बहाई। श्रद्धालु भक्तों ने भजनों के भाव-प्रवाह में गहराई से डुबकी लगाई।

समापन दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुआ। जेठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, मंगलवार को महाबली हनुमान की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई। इसके बाद महाप्रसाद के रूप में खीर व चना-घुघनी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, रांची द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों व गणमान्य नागरिकों का स्वागत भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रमेश सिंह एवं आयोजक मंडली द्वारा चुनरी ओढ़ाकर और श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम स्थल को मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाते बैनर और चित्रों से सजाया गया था, जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं और कार्यों की जानकारी भी मिली।

Leave a Comment