21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तर पर होगा आयोजन

अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने की लोगों से अपील

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : समाहरणालय कक्ष में 21 जून को आयोजित होने वाले 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल संचालन को लेकर उपायुक रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहत स्तर पर मुख्य रूप से झंडा मैदान में प्रातः 6:00 बजे से आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। आयोजन में विद्यालयों, महाविद्यालयों, जिला कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला आयुष अधिकारी को योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था, अभ्यास सत्र तथा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास की रूपरेखा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का वृहत एवं सफल संचालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके। स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार, पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। योग में स्वास्य वातावरण का विशेष महत्व है इस हेतु नगर निगम को आयोजन स्थल की साफ-सफाई, फॉगिंग एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को योग दिवस से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। सभी कार्यालय प्रधान को निदेशित किया गया कि निश्चित रूप से इस अंतरास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने परिसर में इसका आयोजन करें जिसमें सभी कार्यालय कर्मियों के साथ साथ उस क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करें। साथ ही अपने क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि योग हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान है यह हमारी धरोहर है जिसे जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इससे न केवल शारीरिक स्वस्थता को प्राप्त किया जा सकता बल्कि मानसिक शांति एवं आपसी समन्वय के साथ एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण भी किया जा सकता है यह केवल एक दिन हेतु आयोजन का दिन नहीं बल्कि इसे सभी लोग अपने प्रतिदिन की जीवनशैली में शामिल कर सकें ऐसा हमारा प्रयास होगा।

Leave a Comment