संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
छह सुरक्षा जवानों पर गिरी गाज, विभागीय जांच शुरू
हजारीबाग : शनिवार की मध्यरात्रि को हजारीबाग के डिटेंशन सेंटर से फरार हुए तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने महज 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। हजारीबाग पुलिस की चार विशेष टीमों और तकनीकी शाखा की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रविवार को हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार अंजन ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों में अख्तर खुशी उर्फ निफा अख्तर और नजमुल हलधर को पश्चिम बंगाल के बोंगांव स्थित बांग्लादेश सीमा से बंगाल पुलिस की मदद से पकड़ा गया। वहीं तीसरी फरार आरोपी रीना खान उर्फ फिना देवी को धनबाद रेलवे स्टेशन से जीआरपी के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि ये तीनों बांग्लादेशी डिटेंशन सेंटर में लगे कंसर्टिना वायर को हटाकर सेंटर की दीवार फांदकर फरार हो गए थे। सेंटर में कुल चार बांग्लादेशी नागरिक रखे गए थे, जिनमें से तीन फरार हुए थे। इस घटना के बाद सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में तैनात छह जवानों को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एसपी अंजनी कुमार अंजन आरोपियों के विभिन्न जिलों में गंभीर आपराधिक जामताड़ा जिला के ने बताया कि फरार मिहिजाम थाना कांड संख्या-15/2018 में खिलाफ झारखंड के धोखाधड़ी और फजीर्वाड़ा का ट्रायल चल रहा है। इसके मामले दर्ज हैं। रीना अलावा जामताड़ा खान उर्फ फिना देवी थाना में उस पर के खिलाफ अपहरण का भी मामला दर्ज है। निफा अख्तर उर्फ खुशी के खिलाफ रांची के बरियातु थाना में फजीर्वाड़ा और साजिश का केस दर्ज है। वहीं, नजमुल हलधर पर साहेबगंज के राजमहल थाना में कांड संख्या-44/23 में मामला दर्ज है। पदमा राणा भानू पुलिस अधीक्षक ने प्रताप सिंह, थाना बताया कि यदि देरी प्रभारी लोहसिंघना होती तो इनमें से दो पुन्नु कुमार यादव, आरोपी बांग्लादेश थाना सीमा पार कर सकते कटकमदाग पंकज थे। रीना खान भारत कुमार, थाना प्रभारी में पहचान छिपा कर पेलावल वेद प्रकाश रहना चाहती थी और पाण्डेय, दारोगा दिल्ली जाने की साहिना प्रवीण और फिराक में थी। उन्होंने निशांत केरकेटा की कहा कि यह राज्य विशेष भूमिका रही। के लिए एक बड़ी एसपी ने गिरफ्तारी सुरक्षा चुनौती थी, अभियान में शामिल जिसे पुलिस ने समय टीम की सराहना की रहते पूरा कर और कहा कि सराहनीय कार्य किया। छापेमारी में डीएसपी अमित कुमार, एसडीपीओ सदर अमित आनंद, इंस्पेक्टर पेलावल, इंस्पेक्टर दारू शाहिद रजा, थाना प्रभारी पदमा राणा भानू प्रताप सिंह, थाना प्रभारी लोहसिंघना पुन्नु कुमार यादव, थाना प्रभारी कटकमदाग पंकज कुमार, थाना प्रभारी पेलावल वेद प्रकाश पाण्डेय, दारोगा साहिना प्रवीण और निशांत केरकेटा की विशेष भूमिका रही। एसपी ने गिरफ्तारी अभियान में शामिल टीम की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में दोषी पाए गए जवानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।