गिफ्ट हाउस एवं केक दुकान में लगी आग

दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव मुख्य चौक में करीब 12:00 बजे मधुवन गिफ्ट व केक दुकान में आग लग गई। वहीं दुकान के दूसरे तल्ले में खिलौने व पटाखे की दुकान थी जिसके कारण देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया। जिससे आसपास अफरा तफरा का माहौल बना गया वहीं स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने कि सूचना बड़कागांव थाना व एनटीपीसी के अग्निशमन विभाग को दी
इसपर तुरंत अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखे लाखों के समान जलकर खाक हो चुका था। आग की लपटे से निकलने वाले धुंए के गुब्बार से आसपास के लोगों का दम घुटने लगा। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अगर देर होती तो चौंक में भीड़भाड व कई दुकानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता और जान-माल को भारी नुकसान की आंशका थी। आग शार्ट सर्किट से लगी या अन्य कारण से इसपर जांच के बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल जिसके घर में आग लगी वो लोग सदमें में है लेकिन गनीमत रही की किसी की जान-माल की नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Comment