राजपोखर-दलाही में 25 केवीए ट्रांसफार्मर स्थापित, बिजली समस्या दूर होने की उम्मीद

पाकुड़िया

पाकुड़िया के राजपोखर और दलाही गांव में बिजली आपूर्ति बेहतर बनाने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष जुली खृस्टमणी हेम्ब्रम के प्रयास से मात्र 24 घंटे में 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया।

इससे दोनों गांवों के लंबे समय से चले आ रहे बिजली संकट को काफी हद तक हल करने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय वार्ड सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे और इस पहल पर खुशी जताई।

ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष जुली हेम्ब्रम का आभार व्यक्त करते हुए इसे विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उनका कहना है कि बिजली आने से बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कामकाज और व्यवसाय में सुधार होगा।
जिप अध्यक्ष की इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह है और वे क्षेत्र के और विकास की आशा कर रहे हैं।

Leave a Comment