कुलापहाड़ी सब-वे में जल-जमाव से ग्रामीण परेशान, पैसेंजर्स एसोसिएशन ने किया निरीक्षण

पाकुड़ नगर / एम जयसवाल

पाकुड़ के कुलापहाड़ी स्थित एलसी गेट नंबर 40 के पास बने सब-वे में लगातार जल-जमाव की समस्या से संग्रामपुर, कुलापहाड़ी और तिलभिठा के ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या को लेकर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (ईजरप्पा), हावड़ा मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया।

ईजरप्पा के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता हिसाबी राय के नेतृत्व में हुई इस टीम में सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव सुशील साहा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजा अंसारी समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे।

ग्रामीणों की शिकायत है कि रेल प्रशासन द्वारा अपूर्ण सब-वे निर्माण के बाद एलसी गेट नंबर 40 को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिससे आवागमन में दिक्कतें बढ़ गई हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जल-जमाव की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे उपाय अपर्याप्त हैं।

हिसाबी राय ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, हावड़ा और अन्य अधिकारियों से इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

ईजरप्पा ने सुझाव दिया है कि सब-वे में कम से कम चार कैचपिट और एक स्थायी मोटर लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाए, साथ ही विद्युत आपूर्ति भी मजबूत हो। उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन लिया है।

प्रतिनिधिमंडल अब महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे, कोलकाता और मंडल रेल प्रबंधक, हावड़ा से भी इस मुद्दे को उठाएगा ताकि जल-जमाव की समस्या से निजात मिल सके और ग्रामीणों को राहत मिले।

Leave a Comment