तीनपहाड़: बभनगामा में पेड़ गिरने से लंबा जाम, ट्रक फंसे

तीनपहाड़, तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में सड़क पर एक बड़ी शीशम की डाली गिरने से सड़क पर लंबा जाम लग गया है। घटना गांव के अंतिम छोर के पास हुई, जहां पेड़ की बड़ी डाली सडक़ पर गिरने के कारण छोटे वाहन तो रास्ता निकालने में सफल हो रहे हैं, लेकिन भारी ट्रकों और बड़े वाहनों के लिए रास्ता बंद हो गया है। जाम लगभग दो घंटे से जारी है और अब  घंटे देर बाद जेसीबी के मदद से  पेड़ के डाली को हटाया गया है

Leave a Comment