ड्रग्स पैडलरों को तुरंत गिरफ्तार करें प्रशासन : गौतम कुमार
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : आये दिन हो रहे लूट, छिंतई, चोरी, डकैती, मर्डर से त्रस्त होकर आक्रोश मे विरोध सह जागरूकता अभियान निकाला. कार्यक्रम मे आयोजन करता आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व मे किया गया। विरोध सह जागरूकता कार्यक्रम मे युवा समाजसेवीओं ने तख्ती लेकर पुराना काली मंडा से होते हुए संपूर्ण बाजार भ्रमण कर ड्रग्स पेडलरो को अविलम्ब गिरफ्तार करो, जुआ और नशाखोरी बंद हो, इचाक को सफ़ेद जहर से बचाना होगा इत्यादि का नारा लगा। वही गौतम कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर इचाक मे प्रशासन ड्रग्स, गांजा, जुआ पर पूर्ण रूप से बंद नहीं करेंगी तो हमलोग संपूर्ण इचाक को बंद करने का आह्वाहन करेंगे। क्षेत्र के युवा पीढ़ी नशा नहीं करें। क्योंकि युवा पीढ़ी नशे के जाल में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। और हमेशा आज के युवक नशे में धूत रहते हैं। और नशे में इतने लीन रहते हैं कि वह नशा करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाकर नशीले पदार्थ को खरीद कर लाते हैं और नशा करते है। पैसा नहीं रहने के कारण वह अपराध करने पर भी मजबूर हो जाते हैं। फिर अपराधी घटना को अंजाम देते हैं। अगर युवा पीढ़ी को सुधारना है तो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाना अति आवश्यक है जिसका मुख्य उद्देश्य ड्रग्स पेडलरो को पकड़ना, जुआ पर रोकथाम रोकथाम लगाना इत्यादि है। बरकट्ठा विधानसभा के पुर्व प्रत्यासी बेटेश्वर मेहता ने कहा की इस सरकार मे नशा चरम पर है, आज युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा तो ये सरकार व प्रशासन को श्रेय जाता है। जागरूकता रैली मे कुरहा मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता, बरकाखुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत मेहता, पसस प्रदीप मेहता, पक्स अध्यक्ष राजेश मेहता, जेमम के नेता मुरली मेहता, आदर्श युवा संगठन के जिला सचिव कुलदीप मेहता, रंजीत कुमार, कमल कुमार, पप्पु कुमार, सिट्टू सिंह राजपूत, सुनील वैध श्री राम सेवा संगठन के अध्यक्ष सुजीत कुमार, मौलाना मुख़्तार, मंटू कुमार, मनोज साव, इंद्रदेव मेहता, कौशल प्रसाद मेहता, डा प्रमोद, गजेंद्र प्रजापति, मनोज मेहता इत्यादि लोग मौजूद थे।









