नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 11 वर्ष पूरे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल के 11 वर्ष होने पर भाजपा नेता रमेश सिंह द्वारा रांची में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सौरभ राय
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं जिसको लेकर देश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में राजधानी रांची में भाजपा कार्यसमिति रमेश सिंह के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक के समीप आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई जिसके तहत मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाया गया। इसके साथ साथ एक झांकी के जरिए जो ऐतिहासिक फैसले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए उन सभी को आम लोगों के बीच दिखाया गया।

अयोध्या के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और गायक धर्मेंद्र पांडे के वचनों से लोग हुए उत्साहित
पीएम मोदी के कार्यकाल का 11 वर्ष होने पर प्रदर्शनी लगाकर 11 साल बेमिसाल नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खास तौर पर अयोध्या से प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और गायक धर्मेंद्र पांडे ने शिरकत किया उन्होंने अपने ओजस्वी वचनों से लोगों के मन को भा लिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर जोरदार संगीत से रांचीवासी झूमने को मजबूर हो गए रांची मोदीमय हो गई।

प्रदर्शनी में ब्रहमोस मिसाइल और पीएम मोदी के ढांचे लोगो को आकर्षित कर रही है
युक्त कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के मूर्ति स्वरूप ढांचा सभी लोगों को आकर्षित कर रहा है वहीं ब्रहमोस मिसाइल भी मौजूद थी जिसके साथ सेल्फी लेने की होड लगी रही।

आज भी कार्यक्रम का आयोजन
आज कार्यक्रम के दूसरे दिन भी अयोध्या से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन सुनाए जाएंगे बतादे बड़ा मंगलवार और ज्येष्ठ पूर्णिमा होने के कारण प्रभु हनुमान को भोग अर्पित कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

मोदी सरकार के 11 वर्ष इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखे जायेंगे – दीपक प्रकाश
11 साल बेमिसाल नामक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पीएम मोदी के कार्यकाल को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है भारत का संपूर्ण विकास। पीएम मोदी अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव निर्णय लेते हैं जो कार्य मोदी सरकार द्वारा 11 साल में किए गए वोह कार्य 70 साल में अन्य सरकारों ने नहीं की इसलिए मोदी सरकार के 11 वर्ष इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखे जायेंगे ।

मोदी जी द्वारा निस्वार्थ भाव से कार्य किया जाता है इससे हमें सीखने की जरूरत है- रमेश सिंह
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 11 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भाजपा कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा जिस प्रकार से निस्वार्थ भाव से कार्य किया जाता है वह सीखने योग्य है। पीएम मोदी का जीवन जनता को समर्पित है उनके कार्यकाल का 11 साल बेमिसाल रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें