लकड़ी माफिया कर रहे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

मसलिया : पूरा विश्व जहां 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया और अंचल व प्रखंड के अधिकारी व कर्मी, प्रसाशनिक अधिकारी, समाजसेवी आदि ने वृक्षारोपण किया और साथ ही लोगो को जागरूक करने व पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया वही दूसरे ओर हरे भरे पेड़ों की कटाई लकड़ी माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। ताजा मामला मसलिया अंचल क्षेत्र के सापचाला पंचायत के भेलादहा गांव के सड़क किनारे एक विशाल शिरीष पेड़ काटा गया है पेड़ के मूल भाग आदि मिलाकर करीब बीस वोटा होगा लकड़ी माफियाओं की हिम्मत की दाद देना होगा कि शिरीष पेड़ को दलाही-आश्रममोड मुख्य सड़क से महज पांच फीट दूर संभवतः पेट्रोल संचालित मशीन से काटकर धराशाही किया गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी रंजन कुमार यादव से पुछे जाने पर बताया कि कर्मचारी भेजकर जांच करते हैं।

Leave a Comment