इटकी थाना क्षेत्र में अज्ञात शव बरामद

इटकी, रांची शुक्रवार को लगभग 12 बजे इटकी थाना अंतर्गत इटकी मोड़ और टोल प्लाजा के बीच एनएच 23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर इटकी पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

मृतक ने काले रंग का पैंट, लाल रंग की शर्ट, काली बंडी और स्पोर्ट शू पहने हुए थे। पुलिस के अनुसार, शव को अन्यत्र हत्या के बाद छुपाने की नीयत से इटकी क्षेत्र में सड़क किनारे फेंका गया हो सकता है।

इटकी पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत इटकी पुलिस से संपर्क करें ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके।

इस मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में छानबीन भी शुरू कर दी है।

Leave a Comment