उप महाप्रबंधक एवं सहायक अभियंता ने किया लोहेडीह रेलवे पुल का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : ग्रामीणों की मांग पर रेलवे हाजीपुर जोन के उप महाप्रबंधक एवं हाजीपुर जोन के सहायक अभियंता ने मंगलवार को लोहेडीह रेलवे पुल का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि लोहेडीह बस्ती एवं आसपास के गांव के लोगों का जीवन नरक हो गया है। क्योंकि रेलवे के द्वारा रेल मार्ग चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है पर लाइन के उस पार गांव में रह रहे लोगों के अवागमन के लिए मात्र एक सहारा यह रेलवे पुलिया है। लेकिन रेलवे के द्वारा अंडरपास नहीं बनाने के कारण गांव के लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पुलिया के अंदर रेलवे के द्वारा काटी गई मिट्टी बरसात के पानी के साथ बह कर आ गया है, कई बाइक सवार प्रत्येक दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों को उस पार जाने के लिए रेल लाइन पार करके जाना पड़ता है। जिसमें स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर बड़े बुजुर्ग एवं मरीज को आने जाने में काफी परेशानी होती है। इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, पूर्व मुखिया जगदीश रजक, मोहन राम, लाल मोहम्मद खान शौकत खान, अनिल रजक, राहुल रजक, इलियास खान, विजय रजक, नरेश दास, विक्की रजक, विभूति कुमार, सुनील रजक, सोनू रजक, मोनू रजक, अरूण रजक आदि दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग को ले ज्ञापन भी सौंपा।

Leave a Comment

और पढ़ें