हेटबंधा कारमटोला में आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के हेटबंधा कारमटोला गांव में मंगलवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं पंचायत मुखिया शिव टुडू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया।

बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि यह केंद्र मनरेगा योजना के तहत निर्माण कराया गया है। अब बच्चों को बेहतर पढ़ाई और सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी। सेविका को केंद्र में ही पढ़ाई जारी रखने हेतु निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पंचायत सचिव को पेयजल सुविधा और फेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश भी दिया गया।

आंगनबाड़ी सेविका मती मरांडी ने बताया कि वर्ष 2007 से केंद्र किराये के मकान में संचालित हो रहा था, जिससे बच्चों को काफी कठिनाई होती थी। अब नए भवन से पढ़ाई और खेलकूद में सहूलियत होगी।

मौके पर कनीय अभियंता प्रदीप टुडू, पंचायत सचिव कुंदन कुमार, रोजगार सेवक वसीम अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें