बीचपहाड़ पंचायत में बीडीओ ने किया अबुआ आवास सहित योजनाओं का निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया

पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को बीचपहाड़ पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर अबुआ आवास योजना एवं विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुक पार्वती देवी, शत्रुघ्न ठाकुर, सनत टूडू, निरंजन सोरेन सहित दर्जनों अपूर्ण आवासों का जायजा लिया और लाभुकों को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा डॉ. सोरेन के खेत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पीट खुदाई और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने संबंधित कर्मियों को कार्य प्राक्कलन के अनुसार समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं की स्थल जांच और प्रगति का अवलोकन किया गया है ताकि समय रहते कार्य पूरा हो सके।

मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास, पंचायत मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक एवं लाभुक उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें