छत्तरपुर/ पलामू
छत्तरपुर थाना परिसर में सात जून को बकरीद पर्व को ले कर शांति की बैठक मंगलवार देर शाम 4:00 बजे शांति समिति की बैठक बुलायी गयी। बैठक की अध्यक्षता छत्तरपुर अंचलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने की. बैठक में अंचलाधिकारी उपेन्द कुमार ने दोनों धर्मावलंबियों से बकरीद को लेकर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि बकरीद में नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस दौरान किसी भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं देनी है, जिससे बेवजह विवाद हो। दोनों धर्मों के लोगों को पारस्परिक सौहार्द बनाते हुए बकरीद मनाये जाने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस को उस दिन नमाज के दौरान मस्जिद के आसपास तैनात किया जाएगा। पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी।इस दौरान कई लोगों को अपनी बातों को रखे जाने का अवसर प्रदान किया गया।बीडीओ आशीष कुमार साहू ने बकरीद को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह छतरपुर में पिछले कई वर्षों से बकरीद शांति सौहार्द के साथ मनाया जाता है उसी प्रकार इस वर्ष भी शांति सौहार्द के साथ मनाए। वहीं छतरपुर थाना इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने बताए कि छतरपुर में पूर्ण रूप से शांति कायम रखना छतरपुर प्रशासन मुस्तैद रहेगी। छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि छतरपुर थाना अंतर्गत जितने भी गांव में बकरीद मनाए जाते है शान्ति सौहार्द के साथ बकरीद मनाए उन्होंने कहा कि पुलिस की हर जगह निगरानी रहेगी। किसी को गलत करने नहीं दिया जाएगा।
अगर किसी प्रकार के कोई विवाद होता है तो प्रशासन को तुरंत जानकारी दे। इस मौके के सैकड़ों ग्रामीण के साथ साथ अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।









