फेज टू जलापूर्ति योजना के कार्य में बरती जा रही लापरवाही, सुधार नहीं तो होगा आंदोलन – आशुतोष तिवारी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

मेदिनीनगर –  मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे पेयजलापूर्ति योजना फेज टू के कार्यों में बरती जा अनियमितता एवं मुहल्ले वासियों को होने वाली परेशानीयों को सुनकर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी एवं जिला महासचिव भरत कुमार द्विवेदी ने रेड़मा मुहल्ले का भ्रमण कर जायजा लिया तथा मुहल्ले वासियों से अवगत हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने फेज टू का कार्य कराने वाले एजेंसी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में बहुत ही अनियमितता बरती जा रही है। पाईप बिछाने के लिए पीसीसी सड़क को खोदकर मलबा फैला दिया जा रहा है तथा सड़क को क्षतिग्रस्त हो जाने से मुहल्ले वासियों को आवागमन में कठिनाइयां आ रही है। जगह जगह पर मिट्टी का अंबार लगाने से बरसात में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जायेगा। कार्य करने वाली एजेंसी को जनता के समस्या से कोई भी लेना देना नहीं है। शीघ्र ही इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त एवं जिला के उपायुक्त से मिलकर शिकायत दर्ज कराई जाएगी तथा एजेंसी पर कारवाई की मांग की जायेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ हम पार्टी सदैव तत्पर है और शोषण को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave a Comment