सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में सुवर्ण प्रशान संस्कार सम्पन्न

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह: लोक माता अहिल्याबाई होल्कर प्रशान की बरगंडा में त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में सुवर्ण प्राशन संस्कार किया गया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि सुवर्ण प्राशन संस्कार 16 संस्कारों में से एक है जो बच्चों के 06 माह से लेकर 12 वर्ष की आयु तक कराया जाता है। यह बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें विभिन्न रोगों से लड़ने में मदद करता है। यह बच्चों की एकाग्रता, याददाश्त और सीखने की क्षमता को बढ़ाता है। मौके पर समिति अध्यक्ष संजय राजगढ़िया, उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं प्रमुख कल्पना तिवारी ने बारी-बारी से बच्चों को स्वर्ण प्रसन्न का खुराक पिलाया।

Leave a Comment