जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर उपायुक्त की बड़ी पहल

शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने का दिया निर्देश

जिले में शत प्रतिशत कार्यात्मक साक्षरता प्राप्त करने का लक्ष्य

संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की दिशा में विकास के लिए उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज द्वारा बड़ी पहल की गई है जिसके तहत जिले के सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोले जाएंगे एवं स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों के लिए स्वास्थ्य मित्र चिन्हित कर उन्हें सीपीआर एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत कार्यात्मक साक्षरता functional literacy प्राप्त करने के लक्ष्य के तहत कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र में स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया है।उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर जिले के सभी क्षेत्रों में प्रत्येक घर से एक सदस्य को स्वास्थ्य मित्र तैयार करने को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है। विशेष पहल के तहत अगले एक वर्ष में जिले के प्रत्येक घर से एक सदस्य को लगभग 25% आबादी को आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने को लेकर तैयार किया जाएगा।

Leave a Comment