संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मई माह का 11वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ शिवम बक्शी, विकास कुमार एवं विक्रम कुमार राठौर द्वारा रक्तदान कर के किया तत्पश्चात अजय कुमार साहू, मंटू कुमार, निकेश जैन विनायक, विपिन बिहारी सिंह, अभिषेक शर्मा, दीपक यादव, मोहम्मद खालिद, विवेक कुमार, आशीष कुमार, जमीर अंसारी, विकास कुमार और शंकर कुमार आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के संख्या बढ़ती ही जा रहा है। इसके लिए सरकार को शादी से पहले थैलेसीमिया की जांच को अनिवार्य रूप से करने की आवश्यकता है, साथ ही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए बच्चों के पाठ्यक्रम में रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि वे जब 18 वर्ष के हो जाए तो बिना हिचकिचाहट के रक्तदान कर सके। शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन कार्यकारिणी सदस्य सोनू यादव, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन एवं कर्मचारीयों का विशेष सहयोग रहा।