हिरणपुर में मवेशी व्यापारी से लाखों की लूट मामले में 2 नामजद सहित अज्ञात पर केस दर्ज

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर:

हिरणपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क स्थित तेलोपाड़ा के समीप शुक्रवार शाम मवेशी व्यापारियों से रिवॉल्वर की नोक पर लाखों की लूट की घटना सामने आई है। इस संबंध में हिरणपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत पाइकोड़ निवासी मवेशी व्यापारी केताबुल मलिक ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि वह हिरणपुर मवेशी हाट में व्यापार कर लौट रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और रिवॉल्वर दिखाकर 6 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए।

व्यापारी ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है, जबकि अन्य की पहचान अज्ञात के रूप में की गई है।

थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Comment