वट सावित्री पर सुहागिनों ने की पूजा, पति की लंबी उम्र की कामना

वट वृक्ष की परिक्रमा कर निभाई परंपरा

हिरणपुर (पाकुड़) :

ज्येष्ठ अमावस्या के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में सुहागिनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वट सावित्री व्रत किया। बरगद के पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना कर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

सुहागिनें पारंपरिक वस्त्र व श्रृंगार कर पूजा की डाली लेकर वट वृक्ष की परिक्रमा करती नजर आईं। जेठ की उमस भरी गर्मी में भी महिलाएं पूरे श्रद्धा भाव से पूजा में लीन रहीं।

बारमसिया, धोवाडांगा, डांगापाड़ा, दुलमी, तारापुर समेत अन्य गांवों में भी व्रती महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से व्रत रखा और पूजन किया। पूजा के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल देखा गया।

Leave a Comment