बड़ा पूजा 2025: आज से प्रारंभ होगा मनीटोला काली मंदिर में बड़ा पूजा, भव्य स्वागत के लिए मंदिर परिसर सज कर तैयार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची : राजधानी रांची के डोरंडा स्थित मनीटोला काली मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ा पूजा का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है।मां काली जगदम्बा ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने कहा बड़ा पूजा 25 मई से 27 मई तक आयोजित की जा रही है। प्रथम दिन यानी आज विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम, सिंघी बाजा छत्तीसगढ़ से एवं डाकी अपने टीम के साथ माहौल को भक्तिमय करेंगे।श्रद्धालु और बच्चों की भागीदारी रहेगी। दूसरे दिन 26 मई को मां का पूजा प्रातः 3बजे से प्रारंभ हो जाएगी जो रात्रि 10 बजे तक चलेगी साथ ही साथ भक्तों के बीच महाभोग का वितरण किया जाएगा।तीसरे दिन 27 मई को भजन संध्या के साथ समारोह का समापन किया जाएगा।

महिलाओं ने रंगोली से किया मां का स्वागत
मां काली के आगमन से पूर्व मंदिर परिसर को आकर्षक रंगोली से सजाया गया है। स्थानीय महिलाओं ने सामूहिक रूप से रंगोली का निर्माण किया, जिससे मंदिर की शोभा और श्रद्धा दोनों में वृद्धि हुई। रंगोली निर्माण में विशेष रूप से स्वीटी, लाडली कुमारी, परी, सुदीक्षा कुमारी, मधु टोप्पो, गुड़िया कुमारी, महिमा, प्रिया, जिया कुमारी, राधा कुमारी, शोभा कुमारी और सपना कुमारी का अहम योगदान रहा।

हर मनोकामना पूर्ण होती है
भक्त रानी जायसवाल का कहना है कि मां मनोकामना काली मंदिर में जो भी मनोकामना मांगी जाती है वोह पूर्ण होती है। यहां आने से मन को शांति मिलती है बड़ा पूजा के दिन लोग लंबे कतारों में लगकर मां के दर्शन करते हैं।

मां काली के प्रति है अटूट आस्था
मोराबादी निवासी अदिति राय बताती है लगभग 28 वर्षों से लगातार बड़ा पूजा में शामिल हो रही है। मां काली के प्रति अटूट आस्था है । मां के दरबार में अर्जी लगाने से हर समस्या का निराकरण होता है।

श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल
हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी निगरानी की जा रही है। मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों पहले से लाइन में लग रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें