बीच बांध में बालु की जगह किया जा रहा है डस्ट का प्रयोग
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के अमडीहा गांव में गाइड वॉल के निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य करने का आरोप लगाया गया है ग्रामीणों ने सड़क के किनारे बन रहे गाइड वॉल निर्माण के कार्य में ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने का भी आरोप लगाया है गाइड वॉल निर्माण कार्य में घटिया किस्म के पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है बालु के जगह पर डस्ट से जोड़ा जा रहा है हालांकि जगह-जगह पर ठेकेदार के द्वारा बालू दिखावे के लिए गिरा दिया गया है। गाइड वॉल निर्माण कार्य स्थानीय ग्रामीण कैलाश कुमार ने कहा जिस जगह पर गाइड वॉल बनाना चाहिए उसे जगह पर नहीं बनाया गया है बिच बांध में गाइड वॉल का निर्माण कर दिया गया है बांध में गाइड वॉल बनाने से सिंचाई के लिए काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ेगा। गाइड वॉल निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूर ने कहा हम लोगों को जिस तरीके से काम करने के लिए कहेगा हम लोग तो वैसा ही करेंगे ना ठेकेदार के द्वारा इसी प्रकार से हमें काम करने के लिए कहा गया है इसीलिए हम काम कर रहे हैं गाइड वॉल निर्माण में काम कर रहे राजमिस्त्री ने कहा ठेकेदार के द्वारा इसी तरीके से काम करने के लिए कहा गया है। गाइड वॉल निर्माण कार्य में विभाग के अधिकारियों की मिली भगत घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है अगर विभाग के अधिकारी गाइड वॉल निर्माण कार्य कि अगर सही तरीके से जांच कर दिया जाए, तो कई अधिकारी नप जाएंगे जिस तरीके से गाइड वॉल निर्माण में अनियमितता बरती गई है ऐसा लगता है कि दो सालों में धराशाई हो जाएगा, हालांकि जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, उस जगह प्राक्कलित राशि का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।