आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल, पालोजोरी थाना पर किया पथराव
उपद्रवियों के पथराव से एसडीपीओ रंजीत लकड़ा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के 36 वर्षीय युवक मिराज अंसारी की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर पालोजोरी थाना में उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। युवक की मौत से नाराज लोगो ने पालोजोरी मुख्य पथ को जाम कर दिया। सैकड़ो की संख्या में आए लोगो ने अचानक थाना पर पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों के पथराव से सारठ एसडीपीओ रंजीत लकड़ा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों का हुजूम थाना परिसर में घुसने की कोशिश के क्रम में पुलिस ने हालत बेकाबू होता देख कड़ी मशक्कत से आंसू गैस के गोले दागे और हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा। पुलिस के बल प्रयोग करते ही भिड़ पर नियंत्रण पाया।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बुधवार को सारठ थाना पुलिस और पालोजोरी पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में दुधानी गांव के मिराज अंसारी पिता सुबेद मियां को उठाकर सारठ ले गई जहां बुधवार की शाम को उसकी तबियत अचानक खराब हो गई पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए उसे सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य ले गई जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने मिराज की गंभीर हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया। देवघर सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत बताया। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन देवघर पहुंच कर मिराज की मौत के लिए पुलिस को जवाबदेह बताया। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस की पिटाई से मिराज की मौत हुई है।
बुधवार को मिराज की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। बुधवार रात से ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवक की मौत की सूचना और गुरुवार की सुबह पालोजोरी थाना का घेराव की अपील के बाद सैकड़ो की संख्या में आए लोगो ने पालोजोरी मुख्य पथ को जाम कर दिया। हालांकि पालोजोरी अंचलाधिकारी अमित भगत, बीडीओ आमिर हमजा, एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने प्रदर्शनकारियों से जाम हटाकर मामले पर उचित कारवाई का आश्वासन के बाद भी प्रदर्शनकारी नही माने और पुलिस और थाने पर पथराव कर दिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे जिससे फिलहाल भीड़ तीतर बितर हो गई और लोग भागने लगे। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पालोजोरी में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन ने लोगो से शांति की अपील की है।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पालोजोरी थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से मामले पर बात की और पकड़े गए लोगो को छोड़ने की बात कही। पत्रकारों से बात करते फुरकान अंसारी ने कहा कि कुछ बीजेपी के लोग प्रदर्शनकारियो के साथ शामिल होकर पथराव की घटना को अंजाम दिया है।भाजपा के लोग सरकार को बदनाम करना चाहती है। पुलिस निर्दोष लोगो को पकड़ कर थाना में डाल दिया है। पुलिस शीघ्र इन लोगो को रिहा करे। इधर मामले को लेकर एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने बताया की दुधानी गांव से पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में एक युवक को पूछ ताछ के लिए सारठ थाना लाई थी जहां शाम को उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सारठ फिर देवघर ले गई जहां युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण बताया जा सकता है। एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने बताया कि युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने थाना मे पथराव कर दिया जिससे उन्हें और दर्जन भर पुलिस कर्मियों को चोट आई है। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे है। 15 उपद्रवियों को पकड़ा गया है।