जनता दरबार में किया गया ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र, जमीन विवाद, घर विवाद, नियुक्ति से संबंधित, नगर निगम, भू-राजस्व, पेंशन, अतिक्रमण, रसीद व लगान से संबंधित मामले को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान कुल 38 लोगों के आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने करौं प्रखण्ड के पथरौल थाना क्षेत्र से जुड़े मामले में आवेदक के आवेदन पर कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया। साथ ही अनुकम्पा से नौकरी लेने के पश्चात परिवार का भरण पोषण न करने से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक जांच करते हुए जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावे भूमि व घर विवाद से जुड़े मामले में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी देवघर को जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही नियुक्ति से संबंधित पुराने मामले में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता देवघर को आवश्यक जांच करते हुए प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने पारिश्रमिक भुगतान से संबंधित मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित एजेंसी को नियमानुसार पारिश्रमिक भुगतान करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत जून पोखर के सफाई को लेकर नगर आयुक्त को आवश्यक निदेश दिया। वहीं सारठ प्रखण्ड के किडनी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से जोड़ने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। आगे मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को ऑन द स्पॉट योजना से जोड़ा गया।

Leave a Comment