संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : 9 जुलाई को मजदूरों की होने वाली देशव्यापी हड़ताल की ऐतिहासिक सफलता को लेकर देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने बरहमसिया में असंगठित मजदूरों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने मजदूरों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के काम के घंटे में मनमानी वृद्धि न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों पर हमला जारी रखे हुए है। झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने मजदूरों से 9 जुलाई के देशव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों को सफल नहीं होने देना है ताकि मजदूरों का अधिकार सुरक्षित रह सके।