संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क
केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों ने दिल्ली और रांची में ISI के स्लीपर नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इन एजेंटों की पहचान अंसारुल मियां अंसारी और अखलाक आजम के रूप में हुई है। अंसारुल को दिल्ली के एक होटल से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह पाकिस्तान भागने की योजना बना रहा था। वहीं, अखलाक को रांची से पकड़ा गया है।
इन दोनों ने भारतीय सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेजने में मदद की थी। अंसारुल के कब्जे से इन दस्तावेजों की सीडी भी बरामद की गई थी, जिसे वह आईएसआई के निर्देश पर पाकिस्तान भेजने वाले थे।
करीब तीन महीने से ज्यादा चले इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी शामिल थी। वर्तमान में, दोनों आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं और जांच एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं। इस पूरे नेटवर्क के तार दिल्ली से रांची तक फैले हुए थे, जो कि सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।