जमशेदपुर की कक्षा 2 की छात्रा अद्रिशा ने जीता लिटिल मिस इंडिया एशिया 2025 का खिताब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड – जमशेदपुर की कक्षा 2 की छात्रा अद्रिशा ने लिटिल मिस इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर बल्कि समस्त झारखंड का नाम रोशन किया है। यह आयोजित प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर थी, जिसमें देशभर से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

अद्रिशा, जो गुलमोहर हाई स्कूल की छात्रा है, ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के बल पर सभी आठ राउंड में सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में इंटरव्यू राउंड, स्पोर्ट्स राउंड, टैलेंट राउंड, क्राउन फोटोशूट, नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड, रैंप वॉक के टॉप 5 राउंड और प्रश्नोत्तर राउंड शामिल थे।

अद्रिशा ने विशेष रूप से नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में राष्ट्रीय पक्षी मोर की पोशाक पहनकर मंच पर अपनी अनोखी छाप छोड़ी। इस जीत के लिए उसे दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। अद्रिशा की मां, अंकिता, जो एक शिक्षिका हैं, हमेशा अपनी बेटी को समर्थन देने के लिए तत्पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि, “हम अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करने में उनके साथ हैं।”

अद्रिशा के नाना-नानी ने भी उसकी सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “यह झारखंड का गर्व है। अद्रिशा की यह उपलब्धि हम सभी के लिए खुशी और प्रेरणा का स्रोत है।”

अद्रिशा की रुचि मॉडलिंग में है और उसके परिवार ने कहा है कि वे उसे हर संभव सहयोग देंगे ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके। अद्रिशा की इस उपलब्धि ने न केवल उसके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि यह झारखंड राज्य के लिए भी एक प्रेरणादायक कहानी बन चुकी है।

Leave a Comment

और पढ़ें