संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क 13 माइल के पास बुधवार को बड़कागांव प्रखंड कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तथा पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे के अध्यक्षता में एनटीपीसी के तानाशाही रवैया तथा वादा खिलाफी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने से कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद हुआ। आंदोलनकारीयों का आरोप है कि एनटीपीसी कंपनी ने रैयतों को ठगने कि काम की है, वहीं रैयतों ने आरोप लगाया कि हम लोग को बहुत तरह के सपना दिखाकर कंपनी ठेंगा दिखाने के काम की है। बड़कागांव प्रखंड कांग्रेस कमेटी व स्थानीय रैयत का मांग है कि ग्रामीण सड़क पर अभिलंब परिवहन व कोयला ढुलाई बंद हो, कंपनी से होने वाली प्रदूषण से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगे, प्रदूषण प्रभावित लोगों को अभिलंब प्रदूषण भत्ता दें, कन्वेयर बेल्ट से कोयला ढुलाई हो रहा हो तो हाईवा से कोयला ढुलाई बंद हो, कट ऑफ डेट जिस समय उम्र पूरा हो उसी समय देना होगा, प्रभावित क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा फ्री बिजली देना होगा। वहीं हाईवा मालिक व कंपनी के पदाधिकारी ने बताया कि हाईवे से कोयला ढुलाई नहीं होने से कंपनी को करोड़ों रुपए के नुकसान हुई तथा हाईवा मालिक बेरोजगारी की नौबत पर है। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, आनंद साव, डुभन साव, उप मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र साव उर्फ बोलबम साव इत्यादि सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल थें।