ग्रामीणों ने जंगल का सीमांकन नहीं होने देने का लिया निर्णय

किसी भी कंपनी को नहीं देंगे एक इंच जमीन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के कुंडलपुर गांव के ग्रामीणों ने जंगल की सीमांकन को लेकर अडानी, एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विरुद्ध गोन्दलपुरा के ग्रामीणों द्वारा गोंदलपूरा धरना स्थल पर बैठक की। जिसमें वन विभाग के वरीय पदाधिकारी ए सी एफ, रेंज ऑफिसर, वनपाल एवं वनरक्षी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लेते हुए वन विभाग से स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जब तक इन कोल कंपनियों का आवंटन रद्द नहीं होगा, तब तक हम ग्रामीण वन विभाग को जंगल का सीमांकन एवं पिलर का काम हरगिज़ नहीं करने देंगे, पिलर का काम नहीं होने देंगे। ज्ञात हो ग्रामीणों के द्वारा 766 दिनों से एनटीपीसी अदानी जे एस डब्ल्यू व अन्य कोल कंपनियों के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी है। बैठक में ग्रामीणों ने किसी भी कंपनी को एक इंच भी जमीन नहीं देने का निर्णय लिया है। आंदोलन को और सशक्त मजबूत बनाने के लिए बादम, राउतपरा, हरली, आजाद नगर, अम्बाजित, मोतरा, महुंगाइकला के सभी ग्रामीणों के साथ अंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment