बिजली कटौती की समस्या नहीं की जाएगी बर्दाश्त : रोशन लाल चौधरी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव विधानसभा के बड़कागांव प्रखंड और केरेडारी प्रखंड में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को ग्रामीण जनता झेल रहे थे। जिसको लेकर ग्रामीणों विधायक का राशन लाल चौधरी को कई बार इसकी शिकायत की। जिसके बाद विधायक रोशन लाल चौधरी ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए ग्रामीण जनता को गर्मी से निजात दिलाने हेतु हजारीबाग के विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय में सोमवार को ईएसई अशोक कुमार उपाध्याय, ईईई सुब्रोत बनर्जी, एएसई अमित कुमार के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विधायक रोशन लाल चौधरी ने सख्त निर्देश दिया कि बिजली की आपूर्ति में किसी प्रकार की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगा। क्षेत्र में जले या खराब ट्रांसफार्मर, जर्जर एवं पुराने तारों की वजह से बिजली आपूर्ति में बाधित होता है इसे अभिलंब 24 घंटे के अंदर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल करें। नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल होने से ही किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलती है। बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है और यहां पर ग्रामीण कृषि करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसके साथ- साथ दुकानदारों और छात्र-छात्राओं को भी बिजली नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।किसानों सहित सभी ग्रामीणों के हित का ख्याल रखना हमारा दायित्व है। और इसी के लिए ही बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा पर भेजा है मैं बिजली की समस्या को लेकर काफी चिंतित हो अगर जल्द से जल्द इसे ठीक नहीं किया गया तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। मौके पर हजारीबाग के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, केरेडारी आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।